आईपीएल के 11 वें संस्करण में अंडर-19 के खिलाड़ी चमक रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स के पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए।इसी के साथ पृथ्वी शॉ आईपीएल में सबसे कम उम्र में पचासा ठोंकने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 18 साल 169 दिन दिन की उम्र में अपने दूसरे मैच में फिफ्टी बनाई।इससे पहले संजू सैमसन ने आईपीएल 2013 में 18 साल 169 दिन में पचासा जड़ा था। पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन के बाद कम उम्र में फिफ्टी बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, ईशान किशन, एस गोस्वामी, मनीष पांडेय आदि शामिल हैं।
18 वर्षीय पृथ्वी शॉ दाएं हाथ के गेंदबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर हैं। घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलते हैं। शॉ की कप्तानी में ही हाल में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ड कप जीता है। प्रथम श्रेणी के दस मैच में शॉ अब तक दस शतक ठोंक चुके हैं। 2013 में अंडर-16 हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 330 गेंदों पर 546 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 85 चौके और पांच छक्के लगाए थे। आईपीएल के 11 वें संस्करण में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को 1.2 करोड़ में खरीदा।

उधर अंडर-19 वर्ल्ड कप से चर्चा में आए शिवम मावी ने आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने धमाकेदार पारी खेल रहे कोलिन मुनरो की अपने यॉर्कर से गिल्लियां बिखेर दी। कोलिन मुनरो ने दिल्ली डेयरडेविल्स को तेज शुरुआत दी थी, वह 32 रन बनाकर आउट हुए। मगर आखिरी ओवर में शिवम मावी के नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। जब दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चार छक्के और एक चौके की मदद से उनके ओवर में 29 रन जुटाए। इसी के साथ वे आईपीएल 2018 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।