मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी उनके फैन्स उनके लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं। हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) द्वारा ट्विटर पर तेंदुलकर की एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने सीएसके को जमकर ट्रोल कर दिया। दरअसल, चेन्नई ने क्रिकेटर सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘रमेश और सुरेश।’ यही कैप्शन देखने के बाद तेंदुलकर के फैन्स का गुस्सा सीएसके पर फूट पड़ा। आपको बता दें कि तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है, रमेश उनके पिता का था। वहीं टीवी पर फाइव स्टार चॉकलेट का एक बहुत ही फेमस विज्ञापन आता है, जिसमें कैरेक्टर्स का नाम ‘रमेश और सुरेश’ रहता है। सीएसके ने इसी विज्ञापन और दोनों क्रिकेटर्स के नाम के आधार पर फोटो को कैप्शन दिया था।

तेंदुलकर के फैन्स ने तस्वीर पर भड़कते हुए कहा कि उन्हें सीएसके से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। एक यूजर ने कहा, ‘सीएसके को शर्म आनी चाहिए। इस तरह के ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। दूसरों की इज्जत करना सीखो। वह एक महान क्रिकेटर हैं।’ एक यूजर ने कहा, ‘यह पोस्ट बहुत ही अनप्रोफेशनल है, इसे हटा दो।’ एक ने लिखा, ‘एडमिन को शर्म आनी चाहिए। आप एक बहुत ही अच्छी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस तरह के कदम आपकी टीम की छवि को प्रभावित कर सकते हैं।’

एक यूजर ने लिखा, ‘एडमिन अगर आप इस ट्वीट को नहीं हटाओगे तो आपकी शिकायत कर दी जाएगी। वह एक महान क्रिकेटर हैं, इनकी तुलना किसी भी अन्य से नहीं की जा सकती।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सचिन के पिता के नाम का मजाक उड़ाना बहुत ही शर्म की बात है। आईपीएल की टीम चेन्नई ने बहुत ही अजीब हरकत की है। लिजेंड का मजाक बनाया है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में किसी व्यक्ति को उसके पिता के नाम पर नहीं बुलाया जाता है। यह बहुत ही असम्माननिय बात होती है। प्लीज इस ट्वीट को हटा दीजिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘चेन्नई को तुरंत ही इस पोस्ट को हटा देना चाहिए, वरना पुणे कि जगह अपनी टीम का मैच श्रीलंका में करवाओ।’