वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे पहले 9000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर क्रिस गेल ही हैं। गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज आठ कदम दूर हैं न्यूजीलैंड के क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 के लिए खेलने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम। आरसीबी का यह प्लेयर रविवार यानी आज के मैच में जैसे ही आठ रन या उससे ज्यादा रन बनाएगा, वैस ही वह गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।
मैक्कुलम ने 329 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 324 पारियां खेली हैं। इनमें उन्होंने कुल 8992 रन बनाए हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में मैक्कुलम के पास बेहद ही शानदार मौका होगा क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी करने का। 8992 रनों में जैसे ही 8 रन जुड़ जाएंगे मैक्कुलम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 9000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। वहीं अगर गेल की बात की जाए तो आईपीएल सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे इस क्रिकेटर ने 324 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 316 पारियों में खेला है और 11068 रन बनाए हैं। हालांकि गेल की तरह ही 11 हजार रन बनाने के लिए मैक्कुलम को अभी थोड़ा और लंबा सफर तय करना पड़ेगा।
बता दें कि आईपीएल सीजन 11 का आयोजन 7 अप्रैल से 27 मई के बीच किया जा रहा है। शनिवार को इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का मुकाबला हुआ। इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की। वहीं अब लीग के दूसरे दिन यानी 8 अप्रैल को दो मैच होने जा रहे हैं। पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। मंगलवार यानी 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होगा।
