किंग्स इलेवन पंजाब के धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान के बाहर रहे या क्रिज पर उनके फैंस की नजर हमेशा उनपर बनी रहती है। क्रिस गेल भी जानते हैं कि उनके फैंस हमेशा उनसे कुछ नया चाहते हैं, तो एक बार क्रिस गेल बिल्कुल ही नये अंदाज में नजर आए। जी हां, इस बार मैदान पर गेल का यह अंदाज सभी को चौंका गया। गुरुवार (26 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्रिस गेल विकेट कीपिंग ग्लव्स पहने नजर आए। विकेट के पीछे खड़े गेल ग्लव्स में बिल्कुल ही नये अंदाज में दिखाई दे रहे थे। एक बार तो मैच के दौरान टीवी पर गेल के इस लुक को देखकर उनके प्रशंसकों की आँखें फटी की फटी ही रह गई।
दरअसल मैच के दौरान यह मोमेंट हैदराबाद की इनिंग के दौरान छठे ओवर में आया। तब टीम के रेगुलर विकेट कीपर लोकेश कीपिंग कर रहे थे। तभी किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज बरिंदर सरन ने इस ओवर की दूसरी बॉल नो बॉल डाली। इसके बाद टीम के रेगुलर विकेटकीपर लोकेश राहुल को अचानक किसी काम की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा। जाते-जाते लोकेश अपना ग्लव्स स्लिप में फिल्डिंग कर रहे क्रिस गेल को थमा गए। तभी क्रिस गेल ने यह ग्लव्स पहन लिया और विकेट के पीछे जाकर खड़े हो गए।
ग्लव्स पहने गेल बिल्कुल ही एक रेगलुर कीपर की तरह मैदान पर एक्शन भी कर रहे थे। इतना ही नहीं गेल ने विकेट के पीछे मोर्चा संभालते हुए गेंदबाज को गेंद फेंकने के लिए इशारा भी किया। लेकिन अभी गेल ने पोजिशन लिया ही था कि तब तक लोकेश राहुल दौड़ते हुए वहां पहुंच गए। गेल को ग्लव्स पहने देख राहुल की भी हंसी छूट गई। उन्होंने गेल से ग्लव्स ले लिया और विकेट कीपिंग करने लगे।
इसके बाद गेल दोबारा जाकर स्लिप में खड़े हो गए। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमयिर लीग (आईपीएल) के इस 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तय ओवरों में 132 रन बनाए जवाब में पंजाब की पूरी टीम 119 रन पर ढेर हो गई।
KXIP’s part-time keeper Chris Gayle https://t.co/I3ZcWhoXkC via @ipl
— nishant nandan (@reportnishant) April 27, 2018