आईपीएल में खेले गए दूसरे प्लेऑफ मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 25 रनों से मात दे दी। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम का आईपीएल के इस सीजन में सफर खत्म हो गया। वहीं कोलकाता की टीम ने आईपीएल खिताब जीतने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। बुधवार शाम को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में कोलकाता की टीम का दबदबा रहा। हालांकि राजस्थान की तरफ से अच्छी चुनौती पेश की गई, लेकिन अपने बल्लेबाजी के नाकाम रहने के चलते राजस्थान इस मुकाबले में पिछड़ गई। राजस्थान की तरफ से सिर्फ संजू सैमसन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ही कुछ चुनौती पेश कर पाए। खासकर संजू सैमसन की पारी काफी बेहतरीन रही और जब संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त लग रहा था कि राजस्थान मैच निकाल लेगी, लेकिन संजू सैमसन के आउट होते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। संजू सैमसन ने राजस्थान की तरफ से 131 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली।
हालांकि 50 रन बनाते ही संजू सैमसन पीयूष चावला का शिकार बन गए। अपनी पारी के दौरान संजू सैमसन ने कई दर्शनीय शॉट लगाए। संजू ने मिड ऑन पर एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी तारीफ कमेंटेटर्स ने भी की। उस दौरान कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्कर ने तो संजू सैमसन को बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी बताया। वहीं अन्य कमेंटेटर्स माइकल क्लार्क और साइमन डूल ने भी संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। अपनी 38 गेंदों की पारी के दौरान संजू सैमसन ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
बता दें कि कल खेले गए मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवरो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 144 रनों पर ढेर हो गई। राजस्थान की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 46 और संजू सैमसन ने 50 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सका और राजस्थान की टीम को इस मैच में पराजय झेलनी पड़ी।