इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 198 रन ही बना सका। विराट कोहली की टीम अजिंक्या रहाणे की टीम से 19 रनों से हार गई। इस मैच में जहां संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेल कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई वहीं आरसीबी के उमेश यादव भी ना चाहते हुए अपने नाम एक रिकॉर्ड कर गए।

राजस्थान रॉयल्स को गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए। उमेश यादव ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिये 59 रन दे डाले। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई गेंदबाज पांचवी बार 50 रन से ज्यादा गंवा बैठा हो। उमेश यादव ने कुल 5 बार पचास से ज्यादा रन लुटाकर ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड अशोक डिंडा के नाम था। डिंडा ने 4 बार 50 से ज्यादा रन लुटाए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा। संजू सैमसन (नाबाद 92) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना लिया। राजस्थान ने आखिरी के पांच ओवर में 88 रन जोड़े। सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन में दो चौके और 10 छक्के उड़ाए। इसके अलावा स्टोक्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन, बटलर ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 23 रन और त्रिपाठी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 14 रन बनाए।