आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का आगाज बेहद खराब रहा। बता दें कि सोमवार शाम को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को बुरी तरह से मात दे दी। लेकिन आंकड़ों की मानें तो राजस्थान की इस हार में भी जीत का गुडलक छिपा हुआ है। दरअसल, पहले आईपीएल सीजन यानी 2008 के सीजन में भी राजस्थान की टीम को अपने पहले मैच में ही दिल्ली की टीम से 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, इस साल भी राजस्थान की टीम को पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। खास बात ये है कि दोनों ही मैचों में विपक्षी टीम ने 16वें ओवर में ही जीत हासिल की।
ऐसे में, उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से साल 2008 में राजस्थान की टीम ने आईपीएल खिताब जीता था, उसी तरह इस बार भी वह आईपीएल का खिताब जीत सकती है। बता दें कि एक क्रिकेट फैन ने ये अनुमान ट्वीट कर जताया है, जिस पर लोग खूब रिप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, अधिकतर लोग इस बार राजस्थान के आईपीएल विजेता बनने पर शक कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस बार राजस्थान की टीम की बॉलिंग कमजोर है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि जब 2008 में राजस्थान की टीम चैम्पियन बनी थी, तब शेन वॉर्न जैसा महान खिलाड़ी उसका नेतृत्व कर रहा था, जबकि इस बार अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। लोगों ने अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं।
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, पारी की शुरुआत में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शिखर धवन का आसान-सा कैच टपका दिया था, जिसका खामियाजा राजस्थान को हार के रूप में चुकाना पड़ा।