इंडियन प्रीमियर लीग में नए-नए गेंदबाजों को अपना जलवा दिखाने का भरपूर मौका मिलता है। हालांकि 20-20 ओवरों के इस फॉरमेट में बल्लेबाजों का जोर मैदान पर ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन इस सीजन में कुछ गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम आपको बताते हैं इस सीजन में एक पारी के टॉप 10 विकेट टेकर्स के बारे में। यह वो गेंदबाज हैं जिन्होंने अहम मुकाबलों में अपनी टीम के लिए बेहद ही उम्दा गेंदबाजी की है।
-इस लिस्ट में पहला नाम है किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का। वैसे तो अंकित सामान्य गेंदबाज माने जाते हैं। लेकिन 26 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में अंकित ने चार ओवरों में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। हालांकि यह मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हार गई थी, लेकिन मैच में अंकित की गेंदबाजी की सबने तारीफ की थी। दर्शकों ने भी इस युवा गेंदबाज की गेंदबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया था।
-दूसरा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का अंतिम लीग मैच चेन्नई की टीम के लिए बेहद अहम मुकाबला था। टीम के गेंदबाज एनगिडी ने 4 ओवरों में महज 16 रन खर्च कर 4 विकेट लिए और विरोधी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कमर तोड़ दी। इस शानदार गेंदबाजी और इस मुकाबले में सुरेश रैना की बेहतरीन पारी की बदौलत सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया।
-राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज श्रेयस गोपाल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 19 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान के सामने थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम। श्रेयष गोपाल ने एबी डीविलियर्स समेत टीम के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर राजस्थान का काम आसान कर दिया। महज 16 रन देकर यह कारनामा करने वाले गोपाल को इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया।
-किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाय ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का शिकार उनके अपने घर में किया था। 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए एंड्रयू ने इस सीजन में अपनी सबसे बेहतरीन गेंद डाली। टाय ने चार ओवर में 16 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।
-वो ‘चाईना मैन’ के नाम से भी मशहूर हैं। अब समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे कुलदीप यादव की। 15 मई को इडेन गार्डेन में राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता को कड़ी टक्कर दे रही थी। लेकिन जब चाईना मैन ने हाथ में गेंद थामी तो कमाल ही हो गया। कुलदीप यादव ने इस दिन इस सीजन का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर टीम के लिए 4 विकेट निकाले।
-इस सीजन में मुंबई इंडियंस का सपना अब टूट चुका है। लेकिन टीम के गेंदबाज मयंक मार्कंडे उन गेंदबाजों की लिस्ट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं जिन्होंने किसी एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंयक ने 12 अप्रैल को 4 विकेट चटकाए।
-कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 19 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स के खिलाफ एक मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। एक समय सनराइजर्स की बल्लेबाजी देख कर लग रहा था कि टीम का स्कोर 200 के पार जाएगा। लेकिन कोलकाता के इस युवा गेंदबाज ने अंतिम ओवरों में तीन विकेट चटकाकर हैदराबाद की टीम को 172 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 30 रन देकर चार विकेट लिए और इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता भी था।
-आठवें नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाइ का नाम फिर से आता है। 8 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एंड्रयू ने 34 रन जरूर दिये लेकिन 4 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की कमर जरूर तोड़ दी।
-कोई हैरानी नहीं की इस फेहरिस्त में 9वें नंबर पर भी एंड्रयू टाइ का ही कब्जा है। 12 मई को कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए एंड्रयू ने चार ओवर में करीब 10 से ज्यादा के एवरेज से रन लुटाए लेकिन अपनी टीम को अहम 4 विकेट भी दिलवाए।
-22 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। चेन्नई के गेंदबाज दीपक चहर ने इस बेहद ही अहम मुकाबले में चहर ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये

