आईपीएल 2018 के शुरु होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी अपनी अपनी टीम के कैप्टन चुनने में व्यस्त हैं। कई टीमें जहां कप्तान के नाम की घोषणा कर चुकी हैं, वहीं कुछ टीम अभी भी कप्तान के नाम पर चर्चा कर रही हैं। बहरहाल आईपीएल की सफल फ्रैंचाइजी में शुमार कोलकाता नाइटराईडर्स ने भी आज अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। कोलकाता नाइटराईडर्स के नए कप्तान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक होंगे। बता दें कि गौतम गंभीर के जाने के बाद सभी की निगाहें इस पर लगी थी कि कोलकाता का नया कप्तान कौन होगा? कप्तान की दौड़ में रोबिन उथप्पा और क्रिस लिन के नाम चर्चाओं में थे, लेकिन कोलकाता ने दिनेश कार्तिक को तरजीह देते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी हैं। दूसरी तरफ रोबिन उथप्पा ने भी दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं और कार्तिक एक दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं। मैं कार्तिक के साथ मिलकर काम करने को बेहद उत्साहित हूं। रोबिन उथप्पा को कोलकाता नाइटराईडर्स का उप-कप्तान चुना गया है।

वहीं दिनेश कार्तिक ने टीम का कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। कार्तिक ने कहा कि ‘आईपीएल की सफल फ्रैंचाइजी में से एक कोलकाता नाइटराईडर्स का कप्तान बनाया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। मैं इसे एक चुनौती के तौर पर ले रहा हूं और ऐसी टीम के साथ जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, उसके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। कार्तिक ने कहा कि वह केकेआर के फैन्स के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करूंगा। कार्तिक ने कोच जैक्स कैलिस के साथ काम करने को लेकर भी खुशी जतायी और कहा कि वह टीम को उस मुकाम से आगे ले जाने की कोशिश करेंगे, जहां गौतम गंभीर छोड़कर गए थे।’ बता दें कि दिनेश कार्तिक को केकेआर ने 7.4 करोड़ की भारी-भरकम रकम में नीलामी के दौरान खरीदा था।

केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर कहा कि वह खुश हैं कि कार्तिक और उथप्पा उनकी टीम का नेतृत्व करेंगे। वैंकी ने कहा कि कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को इसका फायदा मिलेगा। उथप्पा को लेकर उन्होंने कहा कि उथप्पा साल 2014 से ही केकेआर का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने कई बार टीम की जीत के लिए अहम किरदार निभाया है।

केकेआर टीमः दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर, उप-कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, क्रिस लिन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमान गिल, ईशांक जग्गी, कमलेश नागरकोटी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, मिचेल जॉनसन, जेवोन सियरलेस