इंग्लैंड पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी शामिल है। जोस बटलर जहां बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे और राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए थे, वहीं बेन स्टोक्स का इस आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बेन स्टोक्स के अलावा कई और खिलाड़ी भी थे, जो अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन बेन स्टोक्स उन सभी में सबसे टॉप पर माने जाएंगे। आईपीएल नीलामी में मिली रकम की बात करें तो इस आईपीएल में बेन स्टोक्स को राजस्थान की टीम ने 1.96 मिलियन डॉलर में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन बेन स्टोक्स का जैसा प्रदर्शन रहा, उसे देखते हुए बेन स्टोक्स के बल्ले से निकला एक-एक रन राजस्थान को करीब 10000 यूएस डॉलर या कहें कि 6 लाख 80 हजार रुपए में पड़ा, जोकि बहुत ज्यादा है।

बता दें कि पिछले सीजन में पुणे सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलते हुए बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। 2017 के आईपीएल सीजन में बेन स्टोक्स ने 316 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी झटके थे। यही वजह रही कि इस सीजन में बेन स्टोक्स पर बड़ा दांव लगा, लेकिन यह सीजन बेन स्टोक्स के लिए फ्लॉप साबित हुआ। पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि चूंकि बेन स्टोक्स विवादों के कारण पिछले काफी समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे, शायद यही एक वजह रही कि बेन स्टोक्स का बल्ला इस आईपीएल सीजन में खामोश रहा। राजस्थान की टीम जो कि 2 साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही थी, उसे बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें थी, लेकिन स्टोक्स का प्रदर्शन देखकर राजस्थान की टीम को निराश होना पड़ा।

जहां बेन स्टोक्स इस आईपीएल में अपना जलवा नहीं बिखेर सके, वहीं इंग्लैंड के ही जोस बटलर इस आईपीएल में खूब चले। जोस बटलर ने 13 मैचों में 155 के स्ट्राइक रेट से 548 रन ठोके। अब जब राजस्थान को अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तब बेन स्टोक्स और जोस बटलर का जाना टीम के लिए बड़ा झटका है। राजस्थान को शनिवार में आरसीबी के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है।