आईपीएल 2018 के 27 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर मुंबई इंडियन्स ने पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया। यह मैच महाराष्ट्र के पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में यूं तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मगर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू की फील्डिंग ने दर्शकों ही नहीं हरभजन सिंह को भी प्रभावित किया। दरअसल मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज ने तेज शॉट मारा और यह गेंद सीमा रेखा के बाहर जाने ही वाली थी कि ड्राइव लगाकर रायडू ने गेंद को कब्जे में ले लिया, फिर बिना देरी किए तत्काल गेंद विकेटकीपर के पास भेज दी। यह देखकर हरभजन सिह तालियां बजाने लगे।
इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 169 रन बनाए।सुरेश रैना ने फिफ्टी लगाई तो अंबाती रायुडू ने भी 46 रन जोड़े।रायडू ने 35 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। इसमें एक गगनभेदी छक्का शामिल रहा। पारी के 8.1 ओवर मे बेन कटिंग की इस गेंद को उन्होंने सीधे दर्शकों के बीच भेज दिया।
चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लेघनन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। उधर मुंबई की टीम का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद आए कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने पहले इविन लुइस के साथ 50 रनों से ज्यााद की साझेदारी और फिर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले गए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 और इविन लुइस ने 47 रन बनाए।