आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के बीच मैच के दौरान एक स्थिति बनी जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रन लेने के लिए दौड़ते हुए ही गुजरात के गेंदबाज बासिल थंपी को जूता पकड़ाया। वार्नर के इस कदम को हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान हुई मौखिक जंग से इतर शांति की पेशकश के रूप में देखा जा रहा है।
थंपी की गेंद पर हैदराबाद के मोइसेस ओनरीकेज ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट मारा। इसके बाद वह और वार्नर रन लेने के लिए दौड़ पड़े थंपी ने गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे और इसी दौरान उनके दाएं पैर का जूता निकल गया। नॉन स्ट्राइकर से दौड़ रहे वार्नर ने दौड़ते हुए उनका जूता उठाया और थंपी को देने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वार्नर के इस कदम की कमेंटेटर्स ने भी तारीफ की। साथ ही सोशल मीडिया पर भी डेविड वार्नर की वाहवाही हुई।
डेविड वार्नर के लिए एक और अच्छी बात यह हुई कि उनकी टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की। गुजरात को हैदराबाद ने डेविड वार्नर और मोइसेस ओनरीकेज के अर्धशतकीय पारियों से नौ विकेट से हराया। गुजरात ने पहले खेलते हुए 135 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसे हैदराबाद ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हैदराबाद के राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
@davidwarner31 what a guy man salute you sir pic.twitter.com/t5SFQjCPNj
— shashank pandey (@shashan37164113) April 9, 2017
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना की थी। उनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी थी। वहीं बेंगलुरु टेस्ट के दौरान कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आउट दिए जाने के बाद डीआरएस पर ड्रेसिंग रूम से मदद मांगते नजर आए थे। विराट कोहली ने इस मसले पर स्मिथ पर हमला भी बोला था। जिसके बाद स्मिथ ने कहा था कि ब्रेन फेड होने के कारण उनसे यह गलती हो गई। दोनों टीमों के बीच तनाव यहां तक पहुंच गया था कि विराट कोहली ने सीरीज के बाद कह दिया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब उनका कोई दोस्त नहीं है।

