दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए आईपीएल 10 के मैच में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। 213 के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली महज 66 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में न सिर्फ मुंबई के गेंदबाजों ने बल्कि कप्तान रोहित शर्मा के एक कैच ने सबको दीवाना बना दिया। दरअसल उस वक्त दिल्ली के बल्लेबाज कुमिन्स और सैमुअल्स क्रीज पर थे। कुमिन्स 4 और सैमुअल्स 1 रन बनाकर खेल रहे थे। 8वे ओवर में दिल्ली का स्कोर था 40 रन पर 5 विकेट। लेकिन तभी करन शर्मा की गेंद पर मार्लन सैमुअल्स एक शॉट खेलने के चक्कर में पीछे स्लिप पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे और दिल्ली को छठा झटका लगा। मुंबई के कप्तान का ये शानदार कैच देखकर कमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। रोहित एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने सीधी तरफ उछलकर सिर्फ एक हाथ से वो कैच लपक लिया। इससे पहले उन्होंने एक मैच में आरसीबी के एबी डिविलियर्स का शानदार कैच लेकर सबको हैरान कर दिया था।

यहां देखें रोहित की शानदार फिल्डिंग:

दिल्ली की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी और पारी की पहली ही बॉल पर संजू सैमसन चलते बने। श्रेयस अय्यर भी इसके साथ 3 रन पर मलिंगा को अपना विकेट दे बैठे। आलम ये रहा कि 35 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। दिल्ली की ओर से करुण नायर 21 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोरे एंडरसन और सैमुअल्स ने 10-10 रन बनाए। दिल्ली की बैटिंग इतनी शर्मनाक रही कि इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इनके अलावा मलिंगा 2, जबकि मैक्क्लेनघन और जसप्रीत बुमराह 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

वहीं अगर नजर मुंबई की बैटिंग पर डालें तो उनकी शुरुआत बेहद मजबूत रही। पहले विकेट के लिए सिमंस और पार्थिव पटेल की बीच 79 रन की साझेदारी हुई। सिमंस 43 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद किरन पोलार्ड ने 35 गेंदों में इतने ही चौके-छक्के लगाते हुए 63 रन बनाए। वहीं दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में पैट कमिंस बिना विकेट लेकर 59 रन दे बैठे। हालांकि रबाडा, अमित मिश्रा और कोरे एंडरसन 1-1 सफलता हासिल करने में कामयाब जरूर रहे। नजर अगर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो दिल्ली 11 में से 7 मैच हारकर छठे पायदान पर है, जबकि मुंबई इतने ही मैचों में से 9 में जीत दर्ज कर टॉप पर बनी हुई है।