5 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल में टीमें टॉप पर आती-जाती रही हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट में पहला मैच चोटों से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेला था। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली इस टीम ने शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और मैच में 207 रन बनाए थे और मैच 35 रनों से जीत लिया था। तब से लेकर अब तक टूर्नामेंट कांटे का रहा है। मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नंबर 1 पोजिशन के लिए घमासान चलता रहता है। दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और जीते 4 मैचों में जीत हासिल की है। एक में दोनों को ही हार नसीब हुई। फिलहाल दोनों के 8 पॉइंट्स हैं, लेकिन +1.013 के नेट रन रेट के साथ कोलकाता की टीम इस वक्त नंबर एक पायदान पर बनी हुई है।
मुंबई इंडियन्स दूसरे पायदान पर है और उसका नेट रन रेट +0.302 का है। तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने 5 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है। उसके 6 पॉइंट्स हैं। इसके बाद चौथे पायदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम है। दिल्ली की टीम ने 4 मैचों में 2 में जीत हासिल की और दो में उसे हार नसीब हुई। पांचवे पायदान पर किंग्स XI पंजाब की टीम है, जिसने 5 में से 2 मैच जीते हैं।
टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ टीम मानी जा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुरुआत में चोटों से जूझ रही थी, लेकिन मंगलवार को गुजरात लॉयंस के साथ हुए मैच में टीम ने शानदार जीत हासिल की। आरसीबी ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें वह केवल दो ही जीत पाई है। 4 मैचों में उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके बाद नंबर पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का। इस टीम ने 5 मैचों में सिर्फ 2 ही जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है। सूची में आखिरी नंबर पर है सुरेश रैना की अगुआई वाली गुजरात लॉयन्स का, जिसने 5 मैचों में केवल एक ही मैच जीता है। टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
यहां देखें पॉइंट्स टेबल:


