आईपीएल-9 में शनिवार (21 मई) को कानपुर की पिच पर खेले गए मैच में गुजरात लायंस ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह पक्‍की कर ली। मुंबई इंडियंस को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच के दौरान खिलाडि़यों पर इसका दबाव दिखा।  बल्‍लेबाजी करते पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो एक दूसरे से भिड़ते दिखे।

मुंबई की पारी के दौरान मैच के 14वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे। उन्‍होंने जोस बटलर को अपनी ही बॉल पर कैच कर पवेलियन भेज दिया था। बटलर जब पैवेलियन लौट रहे थे, तब ब्रावो ने उनकी पीठ पर हाथ मारा। हालांकि ब्रावो बाद में मुस्कुरा दिए, जिससे मामला हल्का हो गया। इसके बाद बैटिंग करने क्रीज पर पोलार्ड आए।

Read Also: 5 क्रिकेटर जिन्होंने अपनी रिश्तेदार या दोस्त की पत्नी से की शादी

ब्रावो ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पोलार्ड को डाली। इस शॉर्ट लेंथ बॉल को पोलार्ड ने खेल दिया। इसके बाद ब्रावो बॉल उठाकर चलते हुए पोलार्ड के पास आ गए और जानबूझकर उनसे जा टकराए। इसी दौरान पोलार्ड ने भी उन पर बैट हवा में उठा लिया। हालांकि फिर ब्रावो मुड़कर वापस आ गए। शुरू में सबको लगा कि दोनों के बीच मजाक हो रहा है, लेकिन दोनों प्लेयर्स में से कोई मुस्कुराया नहीं। तब सभी को एहसास हुआ कि मामला गंभीर था। आईपीएल के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से घटना का वीडियो शेयर किया गया। हालांकि, कैप्‍शन में लिखा गया, ‘The Caribbean Boys are having some fun’। हालांकि, ड्वेन ब्रावो पर जानबूझकर भिड़ने के दोष में लगा मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना यह साबित करता है कि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ, वो फन नहीं था।

Read Also: IPL 2016: Gujarat Lions के ड्वेन ब्रावो पर लगा जुर्माना, चुकानी होगी आधी मैच फीस

Read Also: KKR के लिए खेल रहे आंद्रे रसेल की ग्लैमरस पार्टनर, अभी भारत में कर रही हैं टीम को चीयर