इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए नीलामी से ठीक पहले मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) को झटका देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। स्टार्क ने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने नीलामी प्रक्रिया के लिए भी अपना नाम नहीं दिया है। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज के जाने से आरसीबी में विदेशी खिलाडि़यों के दो स्थान खाली हो गए हैं। स्टार्क को आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके जाने से अब नीलामी के लिए बेंगलोर की टीम के पास पर्स में 17.82 रुपये हैं।
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के आगामी सत्र से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के लिये नियम 41 के अंतर्गत आपसी सहमति से अपना करार समाप्त करने का फैसला किया। बेंगलोर की फ्रेंचाइजी आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017 में अतिरिक्त पांच करोड़ रूपये की राशि के साथ और एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी के स्थान के साथ उतरेगी।’’
स्टार्क साल 2014 से आरसीबी के साथ थे लेकिन दो टूर्नामेंट में ही उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व किया। पैर में फ्रैक्चर के चलते 2016 में वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। वहीं 2014 में उन्होंने 28.71 की औसत से 14 विकेट निकाले थे। वहीं 2012 में 14.55 की औसत से 20 विकेट झटके थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की गेंदबाजी का दारोमदार पूरी तरह से स्टार्क के सहारे था। स्टार्क इस समय भारत के दौरे पर आयी आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ हैं जो चार मैचों की सीरीज खेलेगी।
जानकारों का कहना है कि बेंगलोर टीम आईपीएल 10 की नीलामी के दौरान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और टेमाल मिल्स को खरीदने के लिए पूरी ताकत झोंक सकती है। विराट कोहली तो खुद स्टोक्स को खरीदे जाने की पैरवी कर चुके हैं। स्टोक्स ऑलराउंडर हैं और वे इस नीलामी प्रक्रिया में तगड़े दावेदार होंगे।

