सनराइजर्स हैदराबाद की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में शुरुआत अच्छी नहीं रही।रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के हाथों उसे 10 रनों से मात मिली थी। साथ ही मिशेल मार्श के टखने में चोट भी लग गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया का यह हरफनमौला खिलाड़ी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई। पदाधिकारी के मुताबिक, सर्जरी के कारण सीजन के बचे हुए सभी मैचों से मिशेल मार्श बाहर रहेंगे। उनके स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को टीम में चुना गया है। सनराजर्स हैदराबाद की ओर से किए ट्वीट में कहा गया है, ‘मिशेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं, हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। जैसन होल्डर उनका स्थान लेंगे।’

जेसन होल्डर की बात करें तो तीन साल बाद उनकी आईपीएल में वापसी हो रही है। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने आखिरी बार 2016 में आईपीएल मैच खेला था। तब वह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। आईपीएल 2020 नीलामी में उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, लेकिन उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दाव नहीं लगाया था। ऐसे में मार्श के चोटिल होने के बाद इस लीग में उन्हें फिर शामिल होने का मौका मिल गया है।

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में मार्श गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। वह 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। दूसरी गेंद पर एरोन फिंच का ड्राइव शॉट रोकने के चक्कर में उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद वे केवल 2 गेंद ही कर सके, और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। वे बल्लेबाजी करने भी अंत में 9वें नंबर पर आए। आते ही दूसरी गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को कैच थमा दिया था। बाद में फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।

हैदराबाद की टीम ने 2 करोड़ की राशि खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। अब चोट लगने के कारण वे पूरी तरह बाहर हो गए हैं। मार्श का चोट से पुराना रिश्ता रहा है। इससे पहले भी आईपीएल 2013 में पुणे सुपरजॉइंट के लिए खेलते हुए वह बीच में ही बाहर हो गए थे। कंधे की चोट के कारण उस समय भी उन्हें पूरा सीजन गंवाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी वह कई बार चोटिल हो चुके हैं।