भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा घुटने की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए जबकि बाकी तीन चोटिल क्रिकेटर फिटनेस टेस्ट में कामयाब रहे।

ईशांत के अलावा रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा का कड़ा फिटनेस टेस्ट कराया गया। ईशांत यह टेस्ट पास नहीं कर सके जिन्होंने आखिरी मैच सिडनी में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया,‘‘इसकी पुष्टि हो चुकी है कि ईशांत विश्व कप नहीं खेल सकेगा। नियमों के तहत हमारे पास स्टैंड बाय में मोहित शर्मा है जिसे विश्व कप टीम में शामिल किया जायेगा। ईशांत स्वदेश लौट सकता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘रोहित शर्मा (हैमस्ट्रिंग), भुवनेश्वर कुमार (टखना) और रविंद्र जडेजा (कंधे) फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। मैच फिटनेस साबित करने के लिये उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अभ्यास मैच खेलने होंगे।

सूत्र ने कहा,‘‘टीम प्रबंधन को देखना होगा कि डीप से थ्रो फेंकते समय जडेजा का प्रदर्शन कैसा रहता है। रोहित और भुवनेश्वर फिट करार दिये गए हैं और इसी वजह से उन्हें ओपन मीडिया सत्र में लाया गया।’’

बीसीसीआई ने अभी तक ईशांत के बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ईशांत को चार सप्ताह के ब्रेक के बाद 26 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये चुना गया था लेकिन 16 ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।