भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। तीसरे वनडे में हार के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से मात दी। मेजबानों ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले एकमात्र टी20 मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरे वनडे के बाद तीसरे वनडे में भी ऐसा हुआ है कि अच्छा टार्गेट सेट करने के बाद टीम आखिरी के क्षणों में मैच हार गई। आज का मुकाबला एक समय भारत के पक्ष में जाता दिख रहा था लेकिन लॉरेन डाउन ने अकेले एक छोर संभालकर मिताली राज की टीम के हाथों से जीत छीन ली। लॉरेन ने 52 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए और आखिरी ओवर में सिक्स लगाकर टीम को सीरीज जिताई।

इस मैच में पहले खेलते हुए भारत की टीम 49.3 ओवर में 279 पर ऑल आउट हो गई थी। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी। उनसे पहले सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने 51 और सभिनेनी मेघना ने 61 रनों की पारी खेली थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की ओपनिंग पार्टरनशिप भी की थी लेकिन मध्यक्रम से खास मदद नहीं मिली।

कप्तान मिताली राज ने पिछले दोनों मैंचों में अर्धशतक लगाया था लेकिन आज उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर सका। वहीं हरमनप्रीत कौर की विफलता का सिलसिला जारी रहा। स्मृति मंधाना का क्वारंटीन खत्म हो चुका था लेकिन इसके बावजूद वह आज का मुकाबला नहीं खेंलीं।

280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की पारी आज शुरुआत से डगमगा गई थी। 14 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद एमेलिया कर (67) और एमी सथरवेट (59) ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को संभाला। इसके बाद मैडी ग्रीन (24) और कैटी मार्टिन (35) ने लॉरेन का बखूबी साथ निभाया और टीम को जीत की राह तक पहुंचाया।

मेजबान टीम ने 49.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 280 रन बना लिए। लॉरेन डाउन ने 50वां ओवर लेकर आईं दीप्ति शर्मा की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाई। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने जीत की नींव रखी थी लेकिन आखिरी में 49वां ओवर लेकर आईं वरिष्ठ गेंदबाज ने 12 रन देकर किए पर खुद ही पानी फेर दिया।

उन्होंने 9 ओवर में 2 मेडन 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे और आखिरी ओवर के बाद उनका आंकड़ा 40 पार चला गया। न्यूजीलैंड को 12 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे और उस वक्त भी पलड़ा भारत का भारी लग रहा था। लेकिन भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक ओवर नहीं निकाल पाईं और मैच भारत के हाथों से फिसल गया। सीरीज के अंतिम दो मुकाबले 22 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे।