India Women vs England Women, 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले ही मैच में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रगड़ दिया और स्मृति मंधाना की शतकीय पारी साथ ही श्री चरणी के 4 विकेट हॉल के दम पर 97 रन से बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस मैच में टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की और अपने टी20आई क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में भी सफलता हासिल की। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 14.5 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई और 97 रन से मैच गंवा दिया। मंधाना को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्मृति मंधाना की शतकीय पारी

भारत के लिए इस मैच में कप्तानी करने वाली स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ क्या कमाल की पारी खेली और उन्होंने 180.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्के और 15 चौकों की मदद से 62 गेंदों पर 112 रन ठोक डाले। ये उनका इस प्रारूप में पहला शतक रहा जबकि स्मृति अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गईं। इस मैच में शेफानी वर्मा ने 20 रन जबकि हरलीन देओल ने 43 रन की तेज पारी खेली। इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

श्री चरणी ने चटकाए 4 विकेट

इंग्लैंड को जीत के लिए 211 रन का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं था और उस पर चरणी ने डेब्यू टी20आई मैच में ही घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम की कमर ही तोड़ दिया। उन्होंने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि दिप्ती शर्मा और राधा यादव को 2-2 सफलता मिली तो वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। इंग्लैंड की कप्तान नेट-सिल्वर-ब्रंट ने अपनी टीम को 66 रन की बेहतरीन पारी खेलकर जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाईं। ब्रंट के अलावा टीम की अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई।