भारतीय महिला और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। पहली पारी में 428 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। भारत को पहली पारी के आधार पर 292 रन की बढ़त मिल गई है।

इंग्लैंड की शुरुआत रही थी खराब

एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 410/7 से आगे खेलना शुरू किया। दीप्ति शर्मा अपने निजी स्कोर में 7 रन ही जोड़ पाई थीं। दीप्ति 67 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद रेणुका सिंह (1) और गायकवाड़ (0) भी सस्ते में लौट गईं। इस तरह भारत की पारी 428 पर खत्म हुई। पूजा वस्त्राकर 10 रन बनाकर नाबाद रही थीं। 428 रन के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। 28 रन पर ही इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए थे। सोफिया डंकली (11), कप्तान हीथर नाइट (11) और Tammy Beaumont (10) रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं।

दीप्ति ने चटकाए 5 विकेट

इंग्लैंड की ओर से स्कीवर ब्रंट ने सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 70 गेंद का सामना करने के बाद बनाए। डेनियल व्याट ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ति ने 5.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवर मेडन निकाले। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिला।

झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत से आगे निकलीं दीप्ति

दीप्ति शर्मा ने इस बॉलिंग फिगर के साथ भारत की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति ने महिला टेस्ट में भारत की ओर से पांचवां बेस्ट प्रदर्शन किया। दीप्ति से पहले शुभांगी कुलकर्णी (99/6), डाइना इडुल्जी (6/64 ), गार्गी बनर्जी (6/9) और नीतू डेविड (8/53) के नाम बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है। झूलन गोस्वामी (5/25) और हरमनप्रीत कौर (5/44) का टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर ये है।

भारत की ओर से लगी थीं चार हाफ सेंचुरी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की ओर से चार प्लेयर्स ने हाफ सेंचुरी लगाई। शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रन बनाकर आउट हो गई थीं।