भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
कंगारू महिला टीम पहली पारी में इस मैच में सिर्फ 219 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत की तरफ से पहली पारी में पूजा वस्त्रकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्रा ने सिर्फ अर्धशतक पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 98 रन बना लिए हैं और वह कंगारू टीम से 121 रन पीछे है। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गईं जबकि स्मृति मंधाना 43 रन जबकि स्नेह राणा 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
पूजा और स्नेह ने की घातक गेंदबाजी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और यह टीम एक दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 77.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस टीम की शुरुआत बहुत ही खराब हुई और पहले 2 विकेट सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ही गिर गया। एक तरफ जहां लिचफील्ड बिना खाता खोले ही डक पर रन आउट हो गईं तो वहीं एलिसा पेरी 4 रन बनाकर पूजा की गेंद पर आउच हो गईं। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मूनी और मैकग्रा के बीच 80 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर मैकग्रा 56 गेंदों पर 50 रन बनाकर स्नेह ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गई।
टीम का चौथा विकेट मूनी के रूप मं गिरा जिन्होंने 40 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी का अंत भी पूजा ने ही किया। 103 रन पर चौथा विकेट गिर जाने के बाद इस टीम के अन्य विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा और कोई बड़ी पारी इसके बाद नहीं पनप पाई। इस मैच में कप्तान हीली ने 38 रन बनाए जबकि किम गार्थ ने 71 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से इस मैच में पूजा वस्त्रकार ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 16 ओवर में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इस पारी में सबसे ज्यादा सफल होने के मामले में दूसरे नंबर पर स्नेह राणा रहीं जिन्होंने 22.4 ओवर में 3 विकेट चटकाए जबकि दीप्ति शर्मा को 2 सफलता मिली।