तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में कमबैक करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 9 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
भारतीय गेंदबाजी ने जगाई थी जीत की थोड़ी उम्मीद
131 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा पैरी ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 21 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। लिचफील्ड 12 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया भले ही यह मैच जीत गई हो लेकिन भारतीय गेंदबाजीं ने कंगारुओं की राह को थोड़ा मुश्किल जरूर किया था। दीप्ति शर्मा ने एलिसा हीली और बेथ मूनी का विकेट निकालकर भारत के लिए एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन एलिसा पैरी एक छोर पर डटी रहीं। उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया।
श्रेयंका पाटिल रहीं काफी महंगी
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 15 रन की जरूरत थी। श्रेयंका पाटिल 19वां ओवर लेकर आईं। उनके इस ओवर में ही एलिसा ने मैच खत्म कर दिया। श्रेयंका के इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगने के बाद मैच खत्म हो गया। श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर के स्पैल में 40 रन दे दिए और 1 विकेट लिया। वहीं दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पूजा को 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट मिला। टिटास और रेणुका को कोई विकेट नहीं मिला।
भारत की बल्लेबाजी नहीं रही अच्छी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (23), ऋचा घोष (23) और जेमिमा रोड्रिग्स (13) अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारियां नहीं खेल पाईं। दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 30 रन का योगदान दिया।
दीप्ति ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सधी हुई गेंदबाजी हुई जिसने भारतीय खिलाड़ियों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगाातर विकेट झटककर भारत पर दबाव बनाये रखा। दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे लेकिन दीप्ति शर्मा ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 27 गेंद में पांच चौके से 31 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने भारत को शुरुआती झटके देने का काम किया।
पावरप्ले में खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम पहले टी20 मैच में पावरप्ले के अंदर 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने में सफल हुई थी, लेकिन आज 10 ओवर में भारत का स्कोर 33 रन था और दो विकेट भी गंवा दिए थे। भारत को पहला झटका मैच के दूसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर लग गया था जब शेफाली वर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गई थीं। फिर स्मृति मंधाना के रूप में भारत को दूसरा झटका आठवें ओवर में लगा। मंधाना भी अनाबेल सदरलैंड की शॉर्ट गेंद का शिकार हो गयीं और उनका कैच डीप मिडविकेट पर एलिसे पैरी ने झटका।
हरमनप्रीत कौर नहीं निभा पाईं कप्तान की भूमिका
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और सिर्फ 12 गेंद में 6 रन बनाकर हरमनप्रीत पवेलियन लौट गईं। ऋचा घोष भी बड़ी पारी खेलने से चूक गईं और 19 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गईं। वारेहैम ने फिर पूजा वस्त्राकर (09) के रूप में अपना दूसरा विकेट झटका। इस तरह उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। इस बार गेंदबाज और कप्तान दोनों ने सही डीआरएस अपील की। सदरलैंड ने अमनजोत कौर (04) को आउट कर अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।