भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज में भारत 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कर ली। इस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले टी-20 में उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत की इबारत लिखी तो दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल भारत की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया।अपनी शतकीय पारी को लेकर मैक्सवेल ने जिस बल्ले से शतक जड़ा उसके बारे में भी कुछ कहा।
मैक्सवेल ने कहा कि मुझे यह अबतक का मेरा सर्वश्रेष्ठ बल्ला लगा। मैं ड्रेसिंग रूम में इस बात की चर्चा कर रहा था कि मुझे अबतक का सबसे अच्छा बल्ला मिला है। यह पूरी तरह से टेप से लिपटा हुआ था। और इंनसाइड ऐज भी बल्ले पर काफी लगे थे।इस दौरान कई बार मुझसे साथी खिलाड़ी ने बल्ला बदलने के लिए कहा लेकिन मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि यह वाकई मेरा अबतक का सबसे अच्छा बल्ला है। फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में मैक्सवेल यह बातें कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।
गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच में बेंगलुरु में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैक्सवेल ने 55 गेंद में 113 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस नाबाद पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का तीसरा शतक रहा। इस हार के साथ ही भारत ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज हुईं हैं। इनमें से भारत ने तीन जीती हैं, जबकि एक गंवाई हैं। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। टी-20 सीरीज के बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे दो मार्च को खेला जाएगा।