अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर 6 राउंड में भारत ने अपने सफर की जीत के साथ शुरुआत की है। मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 214 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की खुद की दावेदारी मजबूत कर ली। भारत की इस जीत में लेफ्ट आर्म स्पिनर सौम्य पांडे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार चार विकेट लेने का कारनामा किया।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट सौम्य के नाम

सौम्य पांडे इस प्रदर्शन के साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सौम्य पांडे के 4 मैच में 6.42 की औसत से 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के ही नमन तिवारी हैं जिनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। सौम्य पांडे ने इस मैच मे जेम्स नेल्सन, लैकलेन स्टैकपोल, जैक कमिंग और रियान को अपना शिकार बनाया।

मुशीर ने शतक भी ठोका

भारत की इस जीत में मुशीर खान के शतक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुशीर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई। उन्होंने 126 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। मुशीर ने विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए और दौड़कर भी ढेरों रन बटोरे। वह अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सफल रहे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 295 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 81 रन पर ऑलआउट हो गई।

आदर्श ने हाफ सेंचुरी भी जड़ी

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी इस मैच में सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया। अर्शिन का विकेट गिरने के बाद मुशीर और आदर्श ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। आदर्श ने इस मैच में 58 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा उदर शरन ने 34 रन की पारी खेली।