भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) फिर चीनी ताइपे की ताई जू यिंग (TAI Tzu Ying) की चुनौती नहीं तोड़ पाईं। वह इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 में वुमन्स सिंगल्स के राउंड-2 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में सीधे गेम में हार गईं। पीवी सिंधु पिछले दो टूर्नामेंट में भी शुरुआती दौर में बाहर हो गई थीं।

ताई जू यिंग ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु को 21-18, 21-16 से हराया। पीवी सिंधु ने ताई जू यिंग के खिलाफ लगातार 9वां मैच गंवाया है। इस हार के साथ ताई जू यिंग ने पीवी सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 19-5 हो गया। पीवी सिंधु ने ताई जू यिंग के खिलाफ आखिरी जीत दिसंबर 2018 में हासिल की थी। पीवी सिंधु ने तब ताई को वर्ल्ड टूर फाइनल्स के राउंड 2 में 14-21, 21-16, 21-18 से हराया था।

पीवी सिंधु के खिलाफ मैच के दौरान ताई (TAI Tzu Ying) ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। पीवी सिंधु दोनों गेम में एक बार भी ताई से आगे नहीं निकल पाईं। मैच के दौरान ताई ने एक बार लगातार 7 पॉइंट हासिल किए। वहीं, पीवी सिंधु अधिकतम 3 लगातार अंक ही अर्जित कर पाईं।

ताई जू यिंग (TAI Tzu Ying) ने जहां 3 गेम पॉइंट बनाए, वहीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) एक बार भी ऐसा नहीं कर पाईं। ताई जू यिंग ने 42 रैलियों और सिंधु ने 34 रैलियों पर अंक हासिल किए। हालांकि, मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी स्मैश से एक भी अंक हासिल नहीं कर पाईं।

पीवी सिंधु की हार के साथ ही वुमन्स सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। वहीं, मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए हमवतन लक्ष्य सेन को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगले दौर में किदांबी श्रीकांत के सामने चीन के ली शी फेंग की चुनौती होगी। फेंग ने एक अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-19, 21-14 से हराया।

लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर के मुकाबले में श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुके अनुभवी खिलाड़ी ने 45 मिनट तक चले मैच को 21-17, 22-20 से अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 3 मुकाबलों में श्रीकांत की यह तीसरी जीत है।