चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 में मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने शुक्रवार 16 जून 2023 को जकार्ता में इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया।

इसके बाद मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणॉय ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-16 से जापान के कोडाई नाराऊका को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। एचएस प्रणॉय अब सेमीफाइनल में चीन के ली शी फेंग से भिड़ेंगे।ली शी फेंग ने भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

एचएस प्रणॉय ने कोडाई नाराऊका के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। इससे पहले दोनों के बीच 4 मैच खेले गए थे और सभी में कोडाई ने ही जीत हासिल की थी। कोडाई ने सिंगापुर ओपन में एचएस प्रणॉय को हराकर पहले ही दौर में बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

किदांबी श्रीकांत नहीं तोड़ चीनी शटलर की चुनौती

इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारत के किदांबी श्रीकांत मेन्स सिंगल्स में चीनी शटलर की चुनौती नहीं तोड़ पाए। किदांबी श्रीकांत तीन गेम तक चले मुकाबले में चीन के ली शी फेंग के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। श्रीकांत दुनिया के 10वें नंबर के फेंग से एक घंटे नौ मिनट में 14-21 21-14 12-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

इस जीत के साथ ही फेंग ने श्रीकांत से मिली पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। श्रीकांत ने शुरुआती सेट में 2-0 की बढ़त कायम की लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार कई गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। मेन्स सिंगल्स में विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज श्रीकांत और फेंग दोनों इस स्पर्धा में गैरवरीय है।

सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया की पुरुष युगल जोड़ी हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अब सात्विक और चिराग के सामने सेमीफाइनल में कोरिया की मिन ह्यूक कांग एवं सेउंग जे सियो और इंडोनेशिया की लियो रोली कार्नांडो एवं डेनियल मार्थिन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता की चुनौती होगी।