जर्काता में जारी इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ 1000 टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। महिला डबल्स वर्ग में त्रिसा जॉली और गायत्री पुलैला को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मलेशिया ओपन जीतने वाले एचएस प्रणॉय ने यहां जीत के साथ शुरुआत की। प्रणॉय ने जापान के केंता निशिमोटो को 21-16,21-14 से सीधे गेम में मात दी। वहीं पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में सीधे गेम में जीत दर्ज की।

प्रणॉय ने एक तरफा अंदाज में जीता मैच

प्रणॉय की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले साल 2019 और 2015 में दोनों का सामना हुआ था और दोनों बार प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को इस खिलाड़ी ने शुरुआत से ही निशिमातो पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 27 मिनट तक चले पहले गेम में 21-16 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में एक समय पर प्रणॉय ने 15-7 की लीड हासिल कर ली थी। हालांकि यहां से निशिमातो ने वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक प्रणॉय काफी आगे निकल गए थे। दूसरा गेम प्रणॉय ने 23 मिनट में जीता।

सिंधु को भी मिली जीत

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुंगजुंग से सामना था। सिंधु ने यह मुकाबला 38 मिनट में ही 21-19,21-15 से अपने नाम कर लिया। पहले गेम में सिंधु को घरेलू खिलाड़ी से चुनौती कड़ी चुनौती मिली और इस गेम को जीतने के लिए सिंधु को काफी पसीना बहाना पड़ा। हालांकि इसके बाद सिंधु ने अगले गेम में शुरुआत से लीड बनाए रखने की कोशिश की। दूसरा गेम सिंधु 21-15 से जीता।

 त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की महिला जुगल जोड़ी हालांकि पहले दौर में रिंग इवानागा और केई नाकानिशी की जापान की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 22-20 12-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

लक्ष्य सेन पर भी रहेंगी नजरें

थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य सेन का सामना पहले दौर में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी चीन के ली जि जिया से होगा । राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन और दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडोन और केवन संजय सुकामुजो से होगा ।

सात्विक और चिराग ने इस सत्र मे स्विस ओपन जीता है लेकिन इस इंडोनेशियाई जोड़ी को पिछले 11 मुकाबलों में हरा नहीं सके हैं । एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिता का सामना मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो इ यि से होगा । दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले दौर में चीन की वांग झि यि से खेलेगी ।