साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है। शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका ठाकुर ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्मृति जहां टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बनाने वाली खिलाड़ी हैं, वहीं ऋचा घोष सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वहीं रेणुका ठाकुर टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शामिल हैं।
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने 3 मैच की 3 पारी में 49.67 के औसत और 143.27 स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह 18 चौका लगा चुकी है। चोट के कारण बाएं हाथ की ओपनर पहला मैच नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऋचा घोष
ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। वह 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच में आउट हुई हैं। टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैच में 122 के औसत और 140.23 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 4 मैच में 6 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 कैच लिए हैं और 1 स्टंपिंग किया है।
रेणुका ठाकुर
रेणुका ठाकुर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। 5 गेंदबाजों ने 7 विकेट लिए हैं। रेणुका ने 13 ओवर में 71 रन देकर 10.14 के औसत से 7 विकेट झटके हैं। उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी झटके हैं।