भारत की नंबर वन महिला शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार शाम इंडोनेशिया ओपन के अंतिम 4 में जगह बना ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 1250000 डॉलर (करीब 8.6 करोड़ रुपए) की इनारी राशि वाले इस टूर्नामेंट में सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 2 जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-14, 21-7 से हराया। अब सेमीफाइल में उनका मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में 3 नंबर पर काबिज चीन की चेन यूफेई से होगा। यूफेई ने अमेरिका की बीवेन झांग को 21-14, 17-21, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
सिंधु और ओकुहारा कोर्ट पर अब तक 15 बार आमने-सामने हुईं। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 कर लिया। इससे पहले सिंधु ने ओकुहारा को पिछले साल बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हराया था। तब उन्होंने 21-19, 21-17 से जीत हासिल की थी। इस साल उनके और ओकुहारा के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 13 अप्रैल को सिंगापुर ओपन में आमने-सामने हुईं थीं। तब ओकुहारा 21-7, 21-11 से जीत हासिल करने में सफल रही थीं।
सिंधु और बीवेन झांग के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो भारतीय शटलर का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 7 भिड़ंत हुई है। इनमें से 4 में सिंधु और 3 में झांग जीत हासिल करने में सफल रही हैं। इस साल दोनों पहली बार कोर्ट पर आमने-सामने होंगी। सिंधु को झांग के खिलाफ आखिरी बार 16 अक्टूबर 2018 को हार का सामना करना पड़ा था। डेनमार्क ओपन के उस मुकाबले में झांग ने सिंधु को 21-17, 16-21, 21-18 से हराया था।