भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 यादगार रहा और टीम ने पहली बार विश्व विजेता बनते हुए इतिहास रचा। अब वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बाद टीम में एक नए कोच की एंट्री होने जा रही है। इंग्लैंड के निकोलस ली महिला टी20 लीग के समापन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच जुड़ेंगे। उनका रोल आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले काफी अहम होगा।
IND vs PAK: साल 2026 में 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम? कब और कहां होंगे मुकाबले
पांच टीमों वाली महिला टी20 लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है। 5 फरवरी 2026 तक यह टूर्नामेंट नवी मुंबई और वडोदरा दो जगहों पर खेला जाएगा। इस लीग के बद भारतीय टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। इस सीरीज में निकोलस ली पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अपनी जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
निकोलस ली के पास अपार अनुभव
पीटीआई को एक सूत्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक,”ली (निकोलस) भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच WPL के बाद पद संभालेंगे।” निकोलस ली इससे पहले जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे। वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड के तौर पर भी तैनात थे।
निकोलस ली के करियर की बात करें तो उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए कुल 490 रन बनाए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक श्रीलंका की मेंस क्रिकेट टीम के लिए भी यह पद संभाला था। उनके पास इंटरनेशनल मेंस टीमों के अलावा यूएई की टी20 लीग और काउंटी का भी अनुभव है।
निकोलस ने आईएलटी20 के चौथे सीजन में गल्फ जायंट्स के लिए बतौर स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच कार्य किया था। इसके अलावा 2012 मार्च से सितंबर 2016 तक उन्होंने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए बतौर लीड स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अपना पद संभाला था। उससे पहले वह क्लब के साथ जनवरी 2010 से मार्च 2012 तक असिस्टेंट रोल में भी थे।
