भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने संकेत दिए हैं कि वे 2021 में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में खेल सकती हैं। इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा था। मिताली राज के नेतृत्व में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान मिताली ने घोषणा की थी कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी है लेकिन सोमवार को उन्होंने संकेत दिए कि अगले वर्ल्ड कप का वे हिस्सा हो सकती हैं। इस बारे में बात करते हुए मिताली ने कहा कि मैंने यह नहीं कहा था कि मैं अगले वर्ल्ड कप में नहीं खेलूंगी लेकिन चौथे साल में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मुझे बीच के तीन सालों से गुजरना होगा।
मिताली ने कहा कि मेरे लिए यह देखना भी बहुत महत्वपूर्ण है कि 2021 के लिए मेरा प्रदर्शन कैसा रहेगा इसलिए फिलहाल मैं 2018 में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट और अन्य मैचों पर ध्यान दे रही हूं। यह बात मिताली ने दिल्ली में आईसीसी महिला चैंपियंशिप के लॉन्च पर कही। जुलाई में खेले गए आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद भारतीय टीम ने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है। वर्ल्ड कप में अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी भारतीय खिलाड़ियों ने देश का दिल जीत लिया था।
इस पर मिताली ने कहा कि जिस तरह पुरुष खिलाड़ियों को मीडिया और लोग सम्मान देते थे उसी तरह अब महिला खिलाड़ी भी खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। इस पर बात करते हुए मिताली ने कहा कि जुलाई से ही बहुत ही व्यस्त जा रहे हैं लेकिन बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हमारे साथ भी पुरुष खिलाड़ियो की तरह व्यवहार किया जा रहा है। लोग महिला खिलाड़ियों के बारे में और ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा 2005 में नहीं था जब भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था।
