जल्द ही अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच से भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का नाम हट सकता है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 के दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान साहा चोटिल हो गए थे। आईपीएल का यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच में चोटिल हुए भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रिद्धिमान साहा को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले फिट होने में समय लगेगा।
वह इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीई ने बयान जारी कर बताया है, “साहा की चोट की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर बारीक निगाह रखेगी।” आईपीएल में साहा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर में विकेटकीपिंग के दौरान उनको अंगूठे में चोट लग गई थी और इसी कारण वह रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में नहीं उतरे थे।
साहा को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में शुरू हो रहे टेस्ट मैच की टीम में चुना गया है। साहा टीम में इकलौते विकेटकीपर हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो दिनेश कार्तिक या पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। 33 वर्षीय साहा का आईपीएल में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने 10 पारियों में 15.25 के औसत से महज 122 रन बनाए। इसके साथ ही स्टंप के पीछे भी साहा कोई खास कमाल नहीं कर सके और उनके हाथों से कई कैच भी छूटे। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान भी साहा चोटिल हो गए थे और वह वापस लौट आए थे। अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

