भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच अपने अंतिम पड़ाव पर है। सोमवार को मैच का आखिरी दिन है और भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है। इस मैच के साथ ही वेस्टइंडीज दौरे की यह शुरुआती सीरीज (दो टेस्ट मैच) खत्म हो जाएगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अगले 5 महीने तक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेगी। अगले 5 महीने व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) का जोर रहेगा। भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलेगी।
टीम इंडिया का ये है अगले 5 महीने का शेड्यूल
अगले 5 महीने में टीम इंडिया सिर्फ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरान एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट भी होंगे। आइए आपको इस साल के आखिर तक टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल बताते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 1 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 3 अगस्त से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। टी20 सीरीज 13 अगस्त तक चलेगी।
भारत बनाम आयरलैंड
वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड रवाना होगी, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा और 23 अगस्त को आखिरी मैच खेला जाएगा।
एशिया कप 2023
आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी। एशिया कप में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ही खिलाफ होगा। एशिया कप 17 सितंबर तक चलेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
एशिया कप समाप्ति के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि अभी इसका शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन यह सीरीज सितंबर के अंत तक खत्म हो जाएगी, जिसके बाद दोनों टीमें विश्व का हिस्सा बनेंगी।
एशियन गेम्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद और वर्ल्ड कप से ठीक पहले चीन में एशियन गेम्स का भी आगाज होगा, जिसे खेलने के लिए भारत की बी टीम जाएगी। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम एशियन गेम्स में शिरकत करेगी। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा।
वर्ल्ड कप 2023
5 अक्टूबर 2023 से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाएगा। भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
विश्व कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना होगा। नवंबर-दिसंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका जाएगी, जहां 5 महीने के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।
