मुंबई क्रिकेट संघ के मैदानकर्मियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये वानखेड़े स्टेडियम में जो पिच तैयार की थी उससे भारतीय टीम प्रबंधन नाखुश था।
एमसीए सूत्रों ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता था कि ऐसी पिच तैयार की जाए जिससे स्पिनरों को थोड़ी मदद मिले क्योंकि यह भारतीय आक्रमण के मुख्य हथियार है लेकिन मैच के लिये पूरी तरह से सपाट विकेट तैयार कर दिया गया।
सूत्रों ने कहा, ‘‘वे ऐसा ट्रैक चाहते थे जिसमें गेंद थोड़ा टर्न ले लेकिन उनका सुझाव नकार दिया गया और ऐसी पिच तैयार की गयी जिसमें 350 के करीब स्कोर बने।’’
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चार विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन पर आउट हो गयी और उसने पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से गंवा दी।