सुदीरमन कप 2023 में भारत के सफर का अंत हो गया है। सोमवार को मलेशिया के खिलाफ भी हार का सामना करने के बाद भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वहीं मलेशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मलेशिया से पहले भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ भी हार मिली थी। अब बुधवार को भारत का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

चीनी ताइपे के बाद लगातार दूसरा गेम हारा भारत

टूर्नामेंट में पहले चीनी ताइपे के खिलाफ 1-4 से मिली शर्मनाक हार के बाद सोमवार को मलेशिया के खिलाफ भारत बहुत उम्मीदों के साथ उतरा था, लेकिन ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी शुरुआत में ही मलेशिया के गोह सून हुआत और लाई शेवोन जेमी से सीधे गेम में 16-21 और 17-21 से हार गई। इसके बाद किदांबी श्रीकांत भी मलेशिया के ली ज़ी जिया के हाथों 16-21 और 11-21 के स्कोर से हार गए।

पीवी सिंधु ने जगाई थी कुछ उम्मीदें

मलेशिया के खिलाफ पी. वी. सिंधु ने तीसरे मैच में गोह जिन वेई के खिलाफ पहला गेम जीतकर कुछ उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने तेजी से वापसी करते हुए अगले दो मैच 21-10 और 22-20 से जीत लिए। मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप सी में बने भारत के अभियान की शुरुआत ही हार के साथ हुई थी। चीनी ताइपे के खिलाफ ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद एकमात्र विजेता रहीं थीं।

हार से बेहद निराश हैं पीवी सिंधु

मलेशिया के खिलाफ मिली हार के बाद पीवी सिंधु ने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि मैं तीसरे सेट में बहुत अधिक अंक से पिछड़ रही थी, लेकिन मैंने वापसी की और मुझे इस वापसी को बरकरार रखना चाहिए था। पीवी सिंधु ने कहा कि जीत के काफी करीब आना और दो पॉइंट को खोना निश्चित रूप से यह बहुत ही निराशाजनक है। कुल मिलाकर यह मैच अच्छा था, मुझे तीसरे गेम में अपनी बढ़त को बनाए रखना चाहिए था या फिर कम से कम बराबरी करनी चाहिए थी। आपको बता दें कि मलेशिया ने भारत को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।