दो बार चैम्पियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार (2 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत से जीतने के इरादे से उतरेगा। बता दें कि यदि कोलकाता इस मैच में बेंगलुरु से जीत जाता है तो इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर आ जाएगा। नाइट राइडर्स की टीम अभी 7 मैचों में 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने चार मैच जीते हैं जबकि तीन हारे हैं। आरसीबी की टीम 6 मैचों में 2 जीत से सिर्फ 4 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
केकेआर और आरसीबी दोनों को हालांकि अपने पिछले मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम हालांकि मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। दिल्ली के खिलाफ 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 18 . 3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई थी।
केकेआर के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान भाग्यशाली रहा है और यहां उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था। गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम शानदार फार्म में है। टीम के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

