ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज को लेकर हर जगह चर्चा की जा रही है। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबलों की तरह ही है। एशेज क्रिकेट की दुनिया में सबसे दिलचस्प, रोमांचक और पुरानी सीरीज में शुमार है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन में इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। फिलहाल मुकाबला शुरू होने से पहले ही दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों ही टीमों के बीच इस वक्त अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन संगा ने कमाल कर दिखाया। संगा ने अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।
इसके साथ ही जेसन संगा इंग्लैंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे यंग क्रिकेटर बन गए हैं। पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ही कब्जा है। बता दें कि तेंदुलकर ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 14 अगस्त को नाबाद 119 रन बनाए थे। ये कारनामा उन्होंने मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में दिखाया था। तेंदुलकर की इस शानदार पारी के दम पर इंडियन क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को जीता था। उनकी इस पारी को ‘असीम परिपक्वता का अनुशासित प्रदर्शन (disciplined display of immense maturity)’ कहा गया था। उस वक्त सचिन महज 17 साल और 107 दिन के थे। वहीं जेसन सांग की उम्र 18 साल 68 दिन है। संगा के साथ ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट ने भी इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा है।
cricket.com.au के मुताबिक संगा अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं। उनका कहना है, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शतक बनाया। मैथ्यू शॉर्ट की शानदार पारी को लेकर भी मैं काफी खुश हूं।’ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने वाले यंग (युवा) क्रिकेटर्स में पहला नाम सचिन का और दूसरा संगा का है तो वहीं तीसरा नाम श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने का है। उन्होंने 18 साल 223 दिन की उम्र में 1985-86 में ये कारनामा किया था।

