भारतीय सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रतिबद्ध है। भारतीय प्रधानमंत्री लगातार यह कहते आ रहे हैं कि वह अपने देश में ओलंपिक का आयोजन करना चाहते हैं। अब इसके लिए एक ठोस कदम उठा लिया गया। इस साल पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था। 2028 के ओलंपिक लॉस एंजेलेस में होने हैं नहीं 2032 के ओलंपिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होना है। 2036 के ओलंपिक के लिए मेजबान तय नहीं हुआ है और भारत इसी कोशिश में है।
भारत ने उठाया अहम कदम
ओ
ए
सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय ओलपिक संघ ने 1 अक्टूबर 2024 को औपचारिक रूप से एक लेटर ऑफ इंटेंट अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ को भेज दिया है। इसके साथ ही ओलंपिक मेजबानी की कवायद शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री ने कई बार जाहिर की है इच्छा
h
बीते साल मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन की मेजबानी की थी। इस समारोह के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी।
78वें स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने कहा था कि हर भारतीय का सपना है कि 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो और उस दिशा में प्रयास भी कर रहे हैं। 2023 में न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हे पीएम मोदी ने यही बात कही थी।