भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव समेत तीन नए चेहरों को जगह दी गई है। दो अन्य नए चेहरे प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या (हार्दिक पंड्या के बड़े भाई) हैं।

चेतन शर्मा की अगुआई वाली अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेले जाने हैं। सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को होना है। इसके बाद 26 मार्च को दूसरा और 28 मार्च तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है।

बता दें कि हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट लिए थे। वहीं, बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैच में 129.33 के औसत से 388 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। सूर्यकुमार ने डेब्यू पारी में 31 गेंद में 57 रन बनाए थे। उन्होंने 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 6 चौके लगाए। वहीं, टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से जूझने वाले शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।