भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कुछ समय पहले तक हर दौरे पर टीम इंडिया के साथ नजर आते थे। द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे और कोच रहते हुए भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता। इस जीत के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ने का फैसला किया। हेड कोच के पद को अलविदा कहने के बाद राहुल द्रविड़ क्रिकेट से दूर हो गए हैं और इस समय पेरिस की राजधानी में समय बिता रहे हैं।
हॉकी टीम का मैच देखने पहुंचे राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पेरिस में हैं और ओलंपिक खेलों को देखने पहुंचे हैं। भारतीय हॉकी टीम सोमवार को अर्जेंटीना का सामना करने उतरी। मैच के दौरान कैमरा स्टैंड्स पर गया तो राहुल द्रविड़ बैठे हुए नजर आए। इससे पहले उन्होंने हॉकी टीम के लिए बनाए गए फैन वॉल पर मैसेज लिखा। उन्होंने वहा, ‘चक दे इंडिया’ लिखा।
द्रविड़ ने देखा टेनिस मैच
इससे पहले भारतीय राहुल द्रविड़ रविवार को टेनिस कोर्ट में भी नजर आए थे। द्रविड़ भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को देखने गए थे। रोहन बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ पुरुष डबल्स वर्ग के पहले राउंड के मैच में खेलने उतरे लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
द्रविड़ ने मनु भाकर को भी बधाई दी
द्रविड़ ने खेलगांव में बने खास इंडिया हाउस में पहुंचकर बातचीत भी की। उन्होंने मनु भाकर को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, मनु की कहानी अद्भुत है। टोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद पेरिस आकर कांस्य पदक जीतना असाधारण उपलब्धि है। ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा। इस तरह की उपलब्धियां बरसों के बलिदान, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है। एक खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं होता।’
जय शाह भी खेल गांव में नजर आए
इसके अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी खेलगांव में दिखाई दिए। पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसके बैकग्राउंड में जय शाह नजर आ रहे थे। क्रिकेट पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है। हालांकि लॉस एंजेलेस ओलंपिक में क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होंगे।