आमतौर पर कोई भी कोच किसी अहम टूर्नामेंट के लिए टीम का सेलेक्शन करता है तो वह खिलाड़ियों की काबिलियत, फॉर्म और फिटनेस देखता है लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम में कुछ समय पहले तक टीम का सेलेक्शन खिलाड़ियों की कुंडली देखकर किया जाता था। पिछले साल जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए संघर्ष कर रही थी तब एआईएफएफ के पूर्व सेकेटरी जनरल कुशल दास और कोच इगोर स्टिमाक ने ज्योतिषी का सहारा लिया।

कुशल ने कराई थी स्टिमाक-भूपेश की मुलाकात

इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक कुशल दास ने इगोर स्टिमाक की मुलाकात ज्योतिषी भूपेश शर्मा से कराई। भूपेश ज्योतिष की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है और कई बॉलीवुड एक्टर्स और कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं। इगोर ने भी टीम सेलेक्शन से पहले भूपेश की सलाह लेना शुरू किया। अगर कुशल दास की मानें तो इसका टीम को फायदा ही हुआ। भारत ने मई-जून 2022 के दौरान चार मैच खेले। पहले जॉर्डन के खिलाफ एक फ्रेडली मैच और उसके बाद कंबोडिया, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एशियन कप क्वालिफायर के तीन मुकाबले।

मैच से पहले होती थी कुंडली की चर्चा

अफगानिस्तान के खिलाफ एशियन कप क्वालिफायर मुकाबला से पहले स्टिमाक ने भूपेश को स्टार्टिंग इलेवन खिलाड़ियों की सूचि भेजी। इस लिस्ट में खिलाड़ियों के जन्म से जुड़ी जानकारी भी थी। भूपेश ने कुछ समय बाद लिस्ट के खिलाड़ियों के नाम के सामने- अच्छा, अच्छा कर सकता है, खराब दिन होगा, अग्रेसिव हो जाएगा जैसे रिमार्क लिखे। भूपेश के मुताबिक जिन खिलाड़ियों के लिए वह दिन अच्छा नहीं था उन खिलाड़ियों को अगले दिन मैच से पहले ड्रॉप कर दिया गया।

जॉर्डन के खिलाफ फ्रेंडली मैच से पहले भूपेश शर्मा ने कहा था कि एक अटैकिंग मिडफील्डर का दिन अच्छा नहीं था। इसके बाद स्टिमाक ने चार मिड फील्डर के नाम औऱ जानकारी भूपेश को भेजी। भूपेश ने खिलाड़ियों को रैंक करके भेजा और जिस खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर जगह मिली उसे जॉर्डन के खिलाफ स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

एशिया कप के मैचों से पहले स्टिमाक और भूपेश की हुई मुलाकात

इसके बाद एशिया कप के हर मैच से पहले स्टिमाक और भूपेश की मुलाकात होती थी जहां दोनों स्टार्टिंग इलेवन पर चर्चा करते थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 2-1 से जीत से दर्ज की जिसके बाद भूपेश ने मैसेज करके इगोर से पूछा, ‘मुझे बताना कि हमारे चार्ट के हिसाब से हम कितना सही साबित हुए।’ इगोर ने जवाब में कहा कि सबकुछ सटीक था। हॉन्गकॉन्ग का सामना करने से पहले दोनों ने फिर मुलाकात की और टीम इंडिया वह मैच जीतकर एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही। इस बारे में जब बात करने की कोशिश की गई तो एआईएफएफ और भूपेश शर्मा की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।