भारतीय फुटबॉल टीम को नया कोच मिल चुका है। AIFF ने शनिवार को मनोलो मार्केज को टीम का नया हेड कोच नियुक्त करने का ऐलान किया। एआईएफएफ की शनिवार में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष कल्यान चौबे, उपाध्यक्ष एन ए हारिस, कोषाध्यक्ष कीपा अजय और अन्य सदस्य शामिल रहे।
कल्याण चौबे ने किया मनोलो मार्केज का स्वागत
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अपने बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुश हो रही है कि मिस्टर मारकेज नए हेड कोच होंगे। हम एफसी गोवा के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने मारकेज को नेशनल ड्यूटी के लिए रिलीज करने का फैसला किया। हम आने वाले सालों में मारकेज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’
एफसी गोवा के कोच हैं मारकेज
मारकेज इस समय एफवी गोवा के कोच हैं। वह पिछले साल ही इस क्लब के साथ जुड़े थे। मारकेज 2024-25 के सीजन में एफसी गोवा और भारतीय फुटबॉल टीम दोनों के कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। 2025 में मारकेज का करार खत्म हो जाएगा जिसके बाद वह पूरी तरह भारतीय टीम के लिए काम करेंगे।
विराट कोहली को होगा नुकसान
मारकेज के जाने का भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को नुकसान होगा। दरअसल विराट कोहली एफसी गोवा के सह-मालिक हैं। मारकेज के रहते हुए एफसी गोवा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के डिफेंस को काफी मजूबत माना जाता है। वहीं इस क्लब के खिलाड़ी टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। मारकेज के जाने से क्लब को और उसके मालिक को नुकसान होगा।
मारकेज साल 2020 से कोचिंग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दो आईएसएल क्लब में कोच की भूमिका निभाई है। वह साल 2020 से 2023 तक हैदराबाद एफसी के कोच रहे। वहीं 2023 से मौजूदा समय में वह एफसी गोवा के कोच हैं। उनके कोच रहते हुए गोवा ने 2021-22 में आईएसएळ का खिताब जीता था। मारकेज स्पेन से ताल्लुक रखते हैं। वह लाल पालमानस के कोच रह चुके हैं।
नए सेकेटरी जनरल के नाम का भी हुआ ऐलान
हेड कोच के अलावा एआईएफएफ ने नए सेकेटरी जनरल के नाम का भी ऐलान किया। अनिल कुमार प्रभाकरन एआईएफएफ के नए कोच होंगे। अनिल पहले एक्सिक्यूटिव कमेटी का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया जिसे मंजूर कर लिया गया है।