बीस सदस्यीय भारतीय फुटबाल टीम दो जून को 2019 एशियाई कप क्वालीफायर का प्ले आफ मैच खेलने के लिए आज यहां से रवाना होगी। मिडफील्डर विनीत राय टखने की चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हैं, यह चोट उन्हें गुवाहाटी में पिछले ट्रेनिंग सत्र के दौरान लगी थी। इसका ‘रिटर्न चरण’ सात जून को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारतीय टीम 2018 फीफा विश्व कप और 2019 एशिया कप के संयुक्त शुरुआती राउंड अभियान में महज तीन अंक लेकर अपने ग्रुप में निचले पायदान पर रही थी। इससे उसे महाद्वीपीय टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में प्रवेश करने के लिए प्ले आफ मैच खेलना पड़ रहा है। मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने कहा कि विनीत का टखना चोटिल होने के कारण उन्हें आखिरी मिनट में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हमने 21 खिलाड़ियों की टीम चुन ली थी जिसे लाओस की यात्रा करनी थी लेकिन अब हम 20 खिलाड़ियों की टीम के साथ जा रहे हैं।’
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू यूरोप में प्रीमियर लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, वह सीधे लाओस में टीम से जुड़ जाएंगे। विनीत की चोट के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हो गए हैं।
टीम इस प्रकार है : गोलकीपर (सुब्रत पाल, गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिदंर सिंह), डिफेंडर (रिनो एंटो, कीगन परेरा, प्रीतम कोटल, अर्णव मंडल, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, फुलगांको कार्डोजो, नारायण दास), मिडफील्डर (उदांता सिंह, हलीचरण नरजारी, सेतासेन सिंह, मोहम्मद रफीक, यूजेनसन लिंगदोह, जैकीचंद सिंह, एलविन जार्ज), फारवर्ड (सुमित पास्सी, जेजे लालपेखलुआ, सुनील छेत्री)।