भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में भले ही 3 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं, लेकिन वे इंग्लैंड की पिच कंडीशंस से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा फ्लैट पिचें कहीं की हैं तो वे इंग्लैंड की ही हैं। टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 22 जून को साउथैम्पटन में अफगानिस्तान से होना है। अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से मुखातिब बुमराह ने कहा, ‘मैंने अब तक जहां कहीं भी सफेद गेंद से क्रिकेट खेली है, मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फ्लैट पिचें इंग्लैंड में हैं। ऐसी पिचों पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती है।’
उन्होंने कहा, ‘आप यहां पर देखेंगे कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और सोचेंगे कि गेंद स्विंग होगी, लेकिन यहां न गेंद को तेजी मिलेगी और न ही गेंद स्विंग होगी।’ उन्होंने कहा कि जब भी हम इंग्लैंड में खेलते हैं तो भारतीय गेंदबाज खराब से खराब परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में यदि हमें पिच से थोड़ी मदद मिल जाती है तो यह हमारे लिए बोनस रहता है। उन्होंने कहा, ‘आपको अपनी एक्युरेसी और क्लैरिटी पर बहुत ज्यादा भरोसा होना चाहिए। हम जानते हैं कि इंग्लैंड में विकेट फ्लैट हैं। हम इसे सबसे खराब संभावित परिस्थिति के तौर पर मानते हैं। इसलिए यदि थोड़ी से भी मदद मिल जाती है तो तालमेल बैठाना आसान हो जाता है।’
सामान्यतया देखा जाता है कि तेज गेंदबाज नेट्स पर ज्यादा अभ्यास नहीं करते हैं, विशेषकर तब जब वे लगातार मैच खेल रहे होते हैं। हालांकि, बुमराह का मामला अलग है। उन्होंने गुरुवार को नेट्स के दौरान लोकेश राहुल और विराट कोहली को काफी गेंदबाजी की। उन्होंने राहुल को यॉर्कर भी फेंकी। कोहली को गुड लेंथ गेंद का भी अभ्यास कराया। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पहले कह चुके हैं कि बुमराह नेट्स पर भी बिल्कुल वैसा ही अभ्यास करते हैं, जैसी उन्हें मैच के दौरान गेंदबाजी करनी होती है। इस मामले में बुमराह ने कहा, ‘कभी-कभी आप मैच में कुछ अलग करना चाहते हैं। ऐसे में आप नेट्स पर भी वही करने की कोशिश करते हैं। आपको नेट्स पर हर तरीके को आजमाना चाहिए। इससे मैच में उसे सिर्फ दोहराना होता है।’