पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखरने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। क्रिकेट को भारत में एक अलग दर्जे का ही प्यार मिलता है और खिलाड़ी लोगों के लिए किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं होते। मैदान पर अपना दम दिखाने वाले क्रिकेटर्स के शौक भी किसी से छिपे नहीं है, महंगी गाड़ियां हों या फिर लैविस लाइफ स्टाइल भारतीय क्रिकेटर्स इसमें भी पीछे नहीं है। खिलाड़ियों के घर और कार पर पैसे खर्च करने की बात तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन घड़ियों पर इंडियन क्रिकेटर्स कितने पैसे खर्च करते हैं, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात करें तो कोहली अपने लुक्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। कोहली के घड़ी की बात करें तो उसकी कीमत 31,94,000 रुपये हैं। वो Patek Philippe Nautilus 5726/1A 001 ब्रांड की घड़ी पहनते हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा Royal Oak Offshore Masato की घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

इस मामले में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीछे नहीं हैं और वो घड़ी की मशहूर ब्रांड Rolex Daytona की घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 24,64,000 है। वहीं, इस मामले में युवा ऑलराउंड हार्दिक पंड्या का नाम सबसे ऊपर है जिनके घड़ी की कीमल 81 लाख रुपये है। पंड्या अपने महंगे शौक के लिए अक्सर सुर्खियों में भी रहते हैं। अभी टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और विराट कोहली को आराम दिया गया है।