भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार (4 अप्रैल) को एक भावुक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की। धवन ने अपनी डॉगी की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही भावुक संदेश लिखते हुए बताया कि उनकी स्वीट ‘स्वीटहार्ट’ अब इस दुनिया में नहीं रही। धवन ने कहा कि उनकी इस स्वीटहार्ट की जगह कोई और नहीं ले सकता है। वह उसे ताउम्र याद रखेंगे।
शिखर धवन इन दिनों 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल-11 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह इस सीजन सनराइजर्स फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखेंगे। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आईपीएल से हटने के बाद शिखर धवने पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं। वह बतौर सलामी बल्लेबाज टीम को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
शिखर धवन को पिछले साल ग्रेड सी में 50 लाख रुपए सालाना मिले थे, लेकिन अब जबकि शिखर ग्रेड ए प्लस में आ गए हैं तो उन्हें 7 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे। इस तरह से शिखर की सैलरी में सीधे 1300 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। धवन अब तक के भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इतनी सैलरी में इतनी अधिक बढ़ोतरी की गई हो। धवन को इस साल बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। जब धवन को कैटेगरी सी में शामिल किया गया था, उस वक्त धवन का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। लेकिन पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से शिखर के प्रदर्शन में जबरदस्त उछाल आया है, जिसका नतीजा अब सभी के सामने है।
शिखर धवन 29 टेस्ट की 49 पारियों में 2046 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 120 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 6 बार नाबाद रहते हुए धवन 4361 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में धवन 13 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में धवन 36 मुकाबलों में 6 अर्धशतक की मदद से 884 रन बना चुके हैं।
