शिखर धवन श्रीलंका दौरे के वक्त शिखर धवन ने अपनी फैमिली को बेहद मिस किया। इस बात का इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर भी किया था। धवन आखिरकार अपने बेटे जोरावर से मिलने सीधे उसके स्कूल पहुंच गए, जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया। वीडियो में दिख रहा है कि धवन सरप्राइज देने के इरादे से चुपचाप अपने बेटे के पीछे खड़े होकर उसकी आंखें बद कर देते हैं। जोरावर कुछ देर तक पिता के हाथों को महसूस करता है और पापा कहकर चिल्लाता है।
इसके बाद धवन अपने बेटे को सीने से लगाते हैं। वह जोरावर के दोनों गालों को चूमते हैं। इस दौरान जोरावर काफी खुश नजर आ रहा है। धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह 15 घंटे का सफर तय कर अपने परिवार से मिल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन की सैलरी में 1300 प्रतिशत का इजाफा किया। धवन अब तक के भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इतनी सैलरी में इतनी अधिक बढ़ोतरी की गई हो। इस बंपर प्रमोशन को लेकर शिखर धवन ने का कहना है कि ये इनाम पिछले साल बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर मिला है।
शिखर धवन अब सीधे 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल में ही खेलते दिखेंगे। धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार भी अपने साथ ही बनाए रखा है। इस टीम ने मोहम्मद नबी (1 करोड़), केन विलियमसन (3 करोड़), रिद्धिमान साहा (5 करोड़), मनीष पांडे (11 करोड़), श्रीवत्स गोस्वामी (1 करोड़), यूसुफ पठान (1.90 करोड़), सिद्धार्थ कौल (3.80 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), बिपुल शर्मा (20 लाख), संदीप शर्मा (3 करोड़), कार्लोस ब्रैथवेट (2 करोड़), मेहदी हसन (20 लाख), बिली स्टैनलेक (50 लाख), शाकिब अल हसन (2 करोड़), रिकी भुई (20 लाख), बेसिल थंपी (95 लाख), तन्मय अग्रवाल (20 लाख), राशिद खान (9 करोड़), टी नटराजन (40 लाख), सैय्यद खलील अहमद (3 करोड़), डेविड वॉर्नर (12.50 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (8.50 करोड़), दीपक हुडा (3.6 करोड़) और सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़) को भी अपने साथ जोड़ा है।


