भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वेब शो में दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वह हर गुरुवार को अपने घर का कचरा बाहर फेंकते हैं। दरअसल, हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लोकप्रिय वेब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में होस्ट गौरव कपूर से बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े हुई कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। इसी शो में उन्होंने कचरा फेंकने वाली बात भी बताई।
धवन ने कहा, ‘मैं जब भी अपनी पत्नी आयशा धवन से मिलने मेलबर्न जाता हूं, मैं घर का कचरा हर गुरुवार को बाहर फेंकता हूं।’ बता दें कि धवन की पत्नी आयशा मेलबर्न में रहती हैं और वह एक बॉक्सर हैं। धवन और आयशा ने साल 2012 मे शादी की थी। आयशा की यह दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। आयशा साल 2014 में तीसरी बार मां बनीं, उन्होंने एक बेटे जोरावर को जन्म दिया।
‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में धवन ने गब्बर नाम को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कबड्डी के स्टाइल के सेलिब्रेशन की वजह से उनका नाम गब्बर पड़ा। धवन ने कहा, ‘यह सब ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जब मैंने शैन वॉटसन का कैच लिया था। मुझे कबड्डी देखना बहुत पसंद है, वह बहुत अच्छा गेम है। मैं कबड्डी को काफी एन्जॉय करता हूं और कैच लेने के बाद उसी तरह से सेलिब्रेट करता हूं। लोग भी मुझे देखते हैं और जब भी मैं बाउंड्री के करीब फील्डिंग करता हूं वे लोग भी कबड्डी के स्टाइल से सेलिब्रेट करते हैं।’
बता दें कि शिखर धवन ने हाल ही में हुए आईपीएल 11 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 16 पारियां खेलते हुए 497 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से कप्तान कैन विलियम्सन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज धवन ही हैं। विलियम्सन ने 17 पारियों में 735 रन बनाए हैं।
