श्रीलंका के खिाफ 6 सितंबर को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। इसके पीछे की वजह विराट कोहली को आराम देना है। 26 जुलाई से शुरू हुई टेस्ट सीरीज के दो मैच भारत जीत चुका है, जबकि आखिरी मैच 12 अगस्त को खेला जाना है। इसके बाद 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अपनी पहली पारी 183 रनों पर सिमटने के बाद फॉलोऑन को मजबूर मेजबान टीम दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 141) और कुशल मेंडिस (110) की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद दूसरी पारी में 386 रनों पर ढेर हो गई थी।
बता दें कि वनडे में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा को कई एक्सपर्ट्स ने एक वक्त नाकारा करार दे दिया था। लेकिन 2017 आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियन्स को जीत दिलाई। 30 साल के इस खिलाड़ी में कप्तान बनने के सभी गुण हैं।
5 वनडे सीरीज :
पहला वनडे – 20 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
दूसरा वनडे – 24 अगस्त, रंगिरी दांबुला इंटरनेशल स्टेडियम, दांबुला (दोपहर 2:30 बजे)
तीसरा वनडे – 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
चौथा वनडे – 30 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
पांचवां वनडे – 3 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय : 6 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (शाम 7 बजे)

